वोटर ने प्रत्याशी के पक्ष में नहीं किया मतदान, तो पेट्रोल डाल कर की जलाने की कोशिश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव जारी है. कल ही पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ है. इस बीच कटिहार जिले से खबर सामने आ रही है जहां वोटर को जलाकर मारने की कोशिश की गयी. वोटर की पहचान नरेश साह के रूप में हुई है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, मतदान के दौरान नरेश साह और उनके परिवार वालों ने वार्ड सदस्य प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में वोट नहीं किया.

जिसके बाद नरेश साह और उनके परिवार वालों के साथ जबरदस्त मारपीट की गयी. इसके बाद इस मामले में समझौते के लिए पंचायत भी बुलाया गया. लेकिन, इसी दौराम नरेश पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. इस घटना के बाद नरेश साह की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. खबर की माने तो, प्रत्याशी संजय सिंह चुनाव जीत चुके थे. लेकिन, नरेश साह ने उसके पक्ष में वोट नहीं दिया था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने के पहले संजय सिंह और उनके समर्थकों ने नरेश साह के घर जा कर उससे बहस भी किया था. जिसकी शिकायत नरेश साह से पुलिस से भी की थी, लेकिन, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और अनसुना कर दिया. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, इस मामले में करीब 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Share This Article