“कौन बनेगा करोड़पति” से फोन आये तो सावधान! ईनाम देने के नाम पर हो रही ठगी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली के पहले लोगों का दिवाला निकाल देने में ठग गिरोह जुटे हुए हैं. आपको कभी भी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो से फोन आ सकता है. अगर ये फोन आ जाए या फिर लाटरी जीतने का संदेश तो सावधान हो जाइएगा. केबीसी के नाम पर भोले भाले लोगों को फंसा कर ठगी करने का गोरखधंधा चल रहा है. इस तरह के संदेश तो हजारों-लाखों लोगों को मिले हैं लेकिन उनमे से बिहार सारण जिला के अवतार नगर थाना के मिर्जापुर के एक व्यक्ति के फंस जाने का मामला सामने आया है. केबीसी के नाम पर ठगों ने इस व्यक्ति से करीब एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए.

‘हेलो मैं कौन बनेगा करोड़पति के सेट से जसपाल सिंह बोल रहा हूं. आपका नाम केबीसी प्राइज विनर की सूची में आ गया है. आपको 25 लाख रुपए केबीसी की ओर से इनाम दिया जाएगा. इसके लिए आपको पहले ढाई लाख रुपए टैक्स भरने पड़ेंगे.’ फोन पर यह मैसेज मिलते ही अवतार नगर थाना अंतर्गत मिर्जापुर का जफ्फार मियां का पुत्र सद्दाम हुसैन ढाई लाख रुपए जुटाने में जुट गया. 25 लाख रुपये पाने के लालच में उसने घर में रखे रुपए के अलावा अपनी मोटरसाइकिल तथा पत्नी के जेवर बंधक रख दिए.

सद्दाम ने बताया कि फोन करने वाला एक बैंक का शाखा प्रबंधक बता रहा था. शातिर ने पहले सद्दाम को तरह-तरह के वीडियो क्लिप भेजा जिसमें कई लोग केबीसी के द्वारा स्वयं को 25 लाख रुपए लॉटरी में मिलने की बात कर रहे हैं. सद्दाम ने बताया कि उसने 7 बार में फोन करने वाले के अलग-अलग खाते में ₹165000 भेज दिया. रविवार को भी शातिर ने फोन करके उससे और रुपए मांगे. बार-बार रुपए मांगने के बाद जब सद्दाम ने अपने भेजे गए रुपए वापस करने की बात कही, तब शातिर उस पर आग बबूला हो गया.जब छले जाने का अहसास हुआ तो पीड़ित स्थानीय थाना पहुंचा.

Share This Article