सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं लेकिन, इस बीच अपराधियों का तांडव भी गहराता जा रहा है. लगातार पंचायत चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों या उनके परिजनों पर हमले हो रहे हैं. इस बीच समस्तीपुर जिले से खबर सामने आ रही है जहां, राजद नेता की निर्मम हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में रेबड़ा पंचायत की है जहां के निवासी व राजद नेता कृष्णा राय की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर डाली है.
इस घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि, राजद नेता की पत्नी इस बार पंचायत में सरपंच का चुनाव लड़ रही है. शुक्रवार की रात राजद नेता दूध लाने के लिए घर से निकले थे लेकिन, उसके बाद वे घर लौटे ही नहीं. इस दौरान ही अपराधियों ने राजद नेता की हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपराधियों ने नेता के शव को खेत में भी फेंक दिया. जिसके बाद सुबह राजद नेता की लाश पर ग्रामीणों की नजर पड़ी.
खेत में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, राजद नेता की हत्या के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर और रेबड़ा में सड़क जाम के आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. किसी तरह पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराया. वहीं, अब तक इस हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.