लालू यादव पर सवाल खड़ा होने पर आगबबूला हुए तेजप्रताप, कन्हैया को बताया गैंग वाला नेता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: महागठबंधन को लेकर बिहार की सियासत में एक बार फिर से उबाल आ गया है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले कन्हैया कुमार कल पटना पहुंचे. इस दौरान कन्हैया कुमार ने राजद और लालू यादव के कार्यकाल को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया. जिसके बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अब आगबबूला हो गए हैं. लालू यादव पर सवाल खड़ा होते ही तेजप्रताप यादव ने कन्हैया कुमार पर हमला कर दिया है.

तेजप्रताप यादव ने कन्हैया कुमार को गैंग वाला नेता बताते हुए ट्वीट कर लिखा कहा कि, “जबसे आए हो,अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक़ पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!” इस ट्वीट के जरिये कन्हैया को तेजप्रताप यादव ने यह याद दिलाने की कोशिश की कि जेएनयू प्रकरण के दौरान कन्हैया कुमार को जेल जाना पड़ा था. उस वक़्त लालू यादव ने कन्हैया के लिए खुलकर समर्थन किया था.

वहीं, अब कन्हैया कुमार उन्हीं पर सवाल उठा रहे हैं. जिसके बाद अब तेजप्रताप यादव आगबबूला हो गए हैं. बता दें कि, तेजप्रताप यादव इन दिनों राजद से काफी नाराज चल रहे हैं. लेकिन, बात लालू यादव की आई तो वे चुप नहीं बैठे. उन्होंने कन्हैया कुमार पर पलटवार कर दिया है. बता दें कि, कल कन्हैया कुमार ने लालू-नीतीश के शासनकाल को लेकर कहा था कि 30 साल तक जिन लोगों के हाथ में बिहार की सरकार थी, उन्होंने राज्य का विकास नहीं किया, सब को बांटकर राजनीति की.

Share This Article