सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के दो सीटों तारापुर और कुशेश्वर स्थान के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.दोनों सीटें जीतने के लिए JDU ने पूरा जोर लगा दिया है. RJD की चुनौती को कांग्रेस ने बहुत बढ़ा दिया है. तारापुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 से जदयू चुनाव में जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार के चुनाव में इस सीट को बचाना जदयू के लिए बड़ा चैलेंज है. RJD ने वर्ष 2010 में ये सीट गंवा दी थी .ये सीट उसके लिए बहुत मायने रखती है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लगातार तीन दिनों तक चुनावी दौरा किया. दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पांच दिनों के चुनाव प्रचार करने दौरान पर तारापुर में टिके हुए हैं.
जदयू ने राजीव कुमार सिंह, राजद ने अरुण कुमार, कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ही प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि लोजपा ने जमुई विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है. आलम यह है कि एनडीए के सभी घटक दल मिलकर प्रत्याशी को चुनाव जीतने की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं महागठबंधन के कांग्रेस और राजद ने अपने-अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार दिया है. पिछले तीन दशक से कांग्रेस राजद के साथ गठबंधन में है. राजद ने यहां से नए चेहरे को चुनाव मैदान में उतार कर इस सीट को अपने खाते में करने की जी जान कोशिश कर रही है. दिवंगत रामविलास की लोजपा ने भी चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी उतारकर इस चुनाव को रोमांचक बना दिया है.
कुल मतदाता-327229. पुरूष मतदाता-175994. महिला मतदाता-151227. र्थड जेंडर- आठ. अस्सी वर्ष से अधिक के मतदाता-5849. दिव्यांग मतदाता-2507. सर्विस वोटर- 1443. फिलहाल तारापुर विधान सभा के उपचुनाव मैदान में खड़े सभी उम्मीदवारों अपनी अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन तारापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता किसके सर पर जीत का सेहरा बांधेगी यह दो नंवबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन एकबात तय है कि इसबार अगर महागठबंधन एकजुट होता तो JDU की मुश्किलें काफी बढ़ जाती.लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार के मैदान में उतर जाने की वजह से RJD की चुनौती बढ़ गई है और JDU को बड़ी राहत मिल गई है.