सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में खूब जोरों से जुट गयी है. उपचुनाव को लेकर एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान का दौरा कर रहे हैं तो वहीं कल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी तारापुर पहुंच गए हैं. इस बीच अब कांग्रेस भी सक्रिय हो गयी है. दरअसल, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव यादव को एक लेटर लिखा है.
इस लेटर के जरिये मदन मोहन झा ने पप्पू यादव से उपचुनाव में मदद मांगा है. मदन मोहन झा द्वारा लिखे गए लेटर में आग्रम किया गया है कि, पप्पू यादव तारापुर विधानसभा और कुशेश्वरस्थान विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की मदद करें. लिखा कि, बिहार में 2 विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव 30 अक्टूबर 2021 को होने जा रहा है. आपकी इस संदर्भ में पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास से बातचीत हो चुकी है.
आगे लिखा कि, सभी कांग्रेस जनों की इच्छा है कि हम लोग आपस में मिलजुल कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें. अतिरेक कुमार और राजेश कुमार मिश्रा को जिताने में अपने दल का पूर्ण समर्थन और सहयोग दे. बता दें कि, पप्पू यादव ने पहले यह ऐलान किया था कि कांग्रेस का समर्थन करेंगे. लेकिन, इसके बाद पप्पू यादव ने कुशेश्वरस्थान से ही अपना उम्मीदवार उतार दिया. अब ऐसे में देखना होगा कि पप्पू यादव कांग्रेस की मदद कैसे करते हैं.