सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग ने आज बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर बिहार के सीतामढ़ी समेत सात जिलों मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व कटिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण व गोपालगंज में एक से दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. उधर बिहार में तीन दिनों से हो रही बारिश से कई जिलों में पांचवीं बार बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तर मध्य हिस्से के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली व शिवहर के अलावा उत्तर पूर्व के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और कटिहार के एक से दो स्थानों पर बारिश के असार हैं जबकि पटना और दक्षिण पश्चिम के जिलों के अलावा दक्षिण मध्य बिहार में मौसम शुष्क रहेगा.
वहीं दक्षिण बिहार के रोहतास, डेहरी ऑनसोन, कैमूर और औरंगाबाद में भी हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग की बुलेटिन जारी करने वाली आरती गुप्ता के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश फारबिगसगंज में 257.4 मिलीमीटर दर्ज की गई है. उधर, राज्य के कई हिस्सों में हो रही बारिश के कारण आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की चिंता कृषि वैज्ञानिकों ने जतायी है।कृषि से जुड़े जानकारों की मानें तो अभी राज्य भर में आलू की बुआई चालू है, ऐसे में बारिश से आलू के सड़ने या पल्ला मारने की समस्या हो सकती .