हमारे लिए जनहित के मुद्दे सर्वोपरि : संजय सेठ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि हमारे लिए जनहित के मुद्दे सर्वोपरि हैं। जस्ट ट्रांजिशन सामाजिक न्याय के साथ विकास का पक्षधर है। ऐसे में हम इस बदलाव के लिए सभी पक्षों के साथ जागरुकता का कार्य करें। वे बुधवार को सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) की ओर से आयोजित जस्ट ट्रांजिशन डायलॉग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

आजीविका सुरक्षा में जस्ट ट्रांजिशन के महत्व को रेखांकित करते हुए झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि राज्य सरकार उन संभावनाशील क्षेत्रों एवं आर्थिक पहलुओं पर प्राथमिकता से ध्यान दे रही है, जिससे लोगों का जीविकोपार्जन सुरक्षित हो ताकि वे बदलाव के साथ कदमताल कर पाएं। जस्ट ट्रांजिशन में सामुदायिक सहभागिता पर जोर देते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि नीति-निर्माण और निर्णय प्रक्रिया में आम लोगों को शामिल करने की जरूरत है। इसलिए जस्ट ट्रांजिशन को सही अर्थो में भागीदारीपूर्ण प्रक्रिया से क्रियान्वित करने के लिए जन जागरूकता फ़ैलाने की जरूरत है, ताकि राज्य में सततशील विकास को हासिल किया जा सके।

जलवायु अनुकूल अर्थव्यवस्था में जस्ट ट्रांजिशन के महत्व पर जोर देते हुए विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि हमें ऐसे प्रयासों को समर्थन देना चाहिए, जो संगठित और असंगठित मजदूरों की आजीविका सुरक्षा, स्वच्छ पर्यावरण एवं समृद्ध परिवेश के लिए केंद्रित हो।

जस्ट ट्रांजिशन डायलॉग के संदर्भ के में सीड के सीईओ रमापति कुमार ने कहा कि राज्य में जस्ट ट्रांजिशन को प्रोत्साहित करने के लिए सीड ने स्टेट रिसोर्स सेंटर की शुरुआत की है, जो सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिल कर काम करेगा एवं राज्य सरकार को इस अनुरूप नई नीतियों तथा कार्यक्रमों के निर्माण में सहायता प्रदान करेगा। राज्य सरकार को जस्ट ट्रांजिशन मिशन शुरू करना चाहिए, जो आवश्यक पॉलिसी फ्रेमवर्क, फाइनेंसिंग मैनेजमेंट और इम्प्लीमेंटेशन रोडमैप तैयार करने में प्रभावी भूमिका निभाए।

इस अवसर पर अभिनंदन कुमार, विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article