तेजस्वी यादव के बाद अब ललन सिंह पहुंचे तारापुर, 3 दिनों तक करेंगे कैंप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने में जुट गयी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तारापुर में कैंप कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पूरी तरह से जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया. लोगों से दोनों सीटों पर वोट की अपील की. ऐसे में अब जदयू आखिर कैसे पीछे रह सकती थी. दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अब चुनाव प्रचार में जुट गयी.

इस सिलसिले में अब वे भी तारापुर पहुंच गए. ललन सिंह यहां उम्मीदवार राजिव कुमार सिंह के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. खबर सामने आ रही है कि, ललन सिंह यहां 3 दिनों तक कैंप करेंगे. ललन सिंह तारापुर सुबह 11:00 बजे से ही टेटिया बंबर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अन्य जगहों का भी दौरा किया. वहीं, लालन सिंह प्रखंड में ही रात बिताएंगे. दिन में पंचायत का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आरसीपी सिंह भी जदयू के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचेंगे.

इससे पहले तेजस्वी यादव तारापुर पहुंचे थे. जहां, उनके भाषण के दौरान लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने असरगंज, तारापुर संग्रामपुर, टेटिया बंबर, हवेली खड़गपुर प्रखंड की लगभग 43 पंचायतों के 100 से अधिक गांवों का दौरा किया. इसके साथ ही नुक्कड़ सभा भी की. उधर, चिराग पासवान भी चुनाव प्रचार में सक्रिय हो गए हैं. बारिश के बीच वे नाव के जरिये गांव पहुंचकर दौरा कर रहे हैं. ऐसे में जदयू ने भी कमर कस ली है.

Share This Article