सिटी पोस्ट लाइव : चौथे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरियों के चुनाव में 62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. मतदान ख़त्म होने में अब कुछ ही समय शेष है. इस बीच मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां मुशहरी प्रखंड के मनिका विशुनपुर चांद में बूथ संख्या 266 पर दो पक्षों में झड़प हो गयी. दोनों जमकर मारपीट और हंगामा होने लगा. सूचना मिलने पर तुरन्त ASP अभियान विजय शंकर सिंह और मुशहरी थानेदार शशिभूषण कुमार फोर्स के साथ पहुंचे. हंगामा करने वालों पर लाठी चटकाकर खदेड़ दिया गया. जबकि एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया.
बताया गया कि बूथ पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था. इसी बीच एक युवक मोबाइल लेकर बूथ पर घूमते हुए वोटरों को भृमित करने लगा. इसे लेकर वहां पर अफवाह उड़ने लगी की मोबाइल से EVM को हैक कर वोट डाला जा रहा है. इसकी जानकारी लगते हुए दूसरे प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. देखते-देखते दोनों तरफ से काफी लोग जमा हो गए और मारपीट होने लगी. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया। ASP अभियान ने बताया कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है. अफवाह फैलाने वालों को हिरासत में लिया गया है.