कश्मीर में बिहारियों की हत्या अब राजनीतिक रूप ले रही, मांझी ने सुशील मोदी पर कसा तंज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कश्मीर में बिहारियों की आतंकियों द्वारा हत्या अब राजनीति में तूल पकड़ने लगा है. राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गयी है तो वहीं एनडीए के नेताओं में भी बयानबाजी शुरू हो गयी है. दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इसकी जिम्मेदारी बिहारियों को देने के लिए कहा था.

जिसके बाद मांझी का यह बयान तूल पकड़ने लगा. मांझी के इस बयान पर सुशील मोदी ने तंज कसा था. जिसके बाद मांझी ने आज ट्वीट कर ताज कसते हुए कहा कि, “सुशील मोदी जी हम “मांझी” है, मैदान छोडकर भागने वाले नहीं, हर मुश्किल से लडने वालें हैं। वैसे आप तो केन्द्र के बडे नेता हैं,आग्रह है 10 दिन के लिए कश्मीर की कमान दिलवा ही दिजिए,एक बिहारी क्या कर सकता है पता लग जाएगा। कारगिल युद्ध में बिहार रेजिमेंट ने क्या किया मत भूलिए।”

बता दें कि, सुशील मोदी ने मांझी से कहा था कि, मांझी जी को 10 दिनों के लिए पुलवामा भेज दीजिये, 10 दिन रहकर आ जाए.एस मुद्दे पर ऐसी हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यह मुद्दा संवेदनशील है, कश्मीर को संभालना आसन काम नहीं है. पूरी सरकार वहां के हालत को बेहतर करने में जुटी है. वहीं, अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बता दें कि, कश्मीर में बिहारियों पर हमले पर अब तक कई घर उजर चुके हैं.

Share This Article