सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नालंदा जिले से खबर सामने आ रही हिया जहां के नूरसराय थाना इलाके के परिऔना गांव के समीप चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे होमगार्ड के जवान की बाइक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे 2 होमगार्ड के जवान समेत तीन लोग जख्मी हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस की गस्ती टीम मौके पर पहुंची और तीनों को सदर अस्पताल लाया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, होमगार्ड के जवान विजेंदर प्रसाद और सुरेश प्रसाद बिहारशरीफ पुलिस लाइन से नूरसराय जा रहे थे. इनकी ड्यूटी नूरसराय सर्किल इंस्पेक्टर के साथ पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगाया गया था. पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर जाने को लेकर दोनों होमगार्ड के जवान अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल ड्यूटी कमान लेकर नूरसराय जा रहे थे.
इसी दौरान परिऔना डीएवी स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज गति से स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में टककर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो होमगार्ड के जवान समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. बता दें कि, इससे पहले रोहतास जिले से खबर सामने आई थी जहां ऑटो की टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए. इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया. किसी तरह आनन-फानन में लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी ले जाया गया. जहां सभी का इलाज किया गया.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट