सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीति में तो गहमागहमी का माहौल बना ही हुआ है लेकिन महागठबंधन के मसले को लेकर भी सियासत में उबाल आ गया है. राजद और कांग्रेस के बीच टकराव जारी है और आये दिन दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर टिपण्णी करते हुए नजर आते हैं. इस बीच सांसद मनोज झा ने कांग्रेस पर पलटवार कर दिया है. दरअसल, सांसद मनोज झा ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को निशाने पर ले लिया है.
मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि, भक्त चरण दास को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनने से पहले बिहार की राजनीतिक जमीन के बारे में अंदाजा ले लेना चाहिए था. आरजेडी, कांग्रेस के मुश्किल दिनों में किस तरह से उसे साथ खड़ा रहा है, यह उन्हें पहले सीनियर्स लीडर्स से पूछ लेना चाहिए था. बता दें कि, उपचुनाव में उम्मीदवार को खड़ा करने को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच अंदरूनी टकराव पैदा हो गए हैं. जब राजद ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार उतारे तब भक्त चरण दास ने राजद पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था.
जिसके बाद अब एक बार फिर से राजद का गुस्सा फूट पड़ा और सांसद मनोज झा कांग्रेस को बिहार में उसकी हैसियत बताने लगे. मनोज झा ने यह भी कहा कि, ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स के जरिये जमीनी सच्चाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कांग्रेस की बिहार में क्या स्थिति रही है यह किसी से भी छिपी नहीं है. इस दौरान मनोज झा ने आरजेडी की जमकर तारिक भी की और कहा कि, आरजेडी का अस्तित्व बिहार में बहुत ही पुराना रहा है. बता दें कि, राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों के लिए अपने उतार दिए हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने की होड़ में जुट गए हैं.