हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायल लिमिटेड (HURL) के द्वारा एकदिवशीय विक्रेता सम्मेलन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : HURL ने किया एकदिवशीय विक्रेता सम्मलेन का आयोजन का आयोजन पटना के मौर्या होटल में किया गया जिसमें बिहार के अलग-२ जिलों के खाद विक्रेता सम्मिलित हुए। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी के तीन सयंत्र बरौनी , सिंदरी एवं गोरखपुर में बन रहे है। मार्केटिंग हेड गुर प्रसाद जी ने विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि HURL को पूरी तरह digital Technology के द्वारा जोड़ा जा रहा है जिसके तहत “APNA UREA APP” “हेलो HURL” जैसे कई Digital माध्यम से किसानों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके अतिरिक्त मृदा परीक्षण की सुविधा कंपनी द्वारा किसानों के लिए उपलब्ध होगी तथा कंपनी के द्वारा टोल फ्री नंबर की सुविधा भी किसानों को उपलब्ध की गई है.

जिसके द्वारा किसान अपनी खेती से सम्बंधित किसी भी समस्या का उचित सलाह ले सकते हैं। विक्रेता गोष्ठी में बरौनी यूरिया सयंत्र कि प्रमुख Shri Goutam Deb जी ने विक्रेताओं को बरौनी प्लांट कि प्रगति एवं यूरिया उत्पादन क्षमता के बारे में अवगत कराया। विक्रेता सम्मलेन में दिल्ली मुख्यालय एवं बरौनी प्लांट से आए अन्य अधिकारियों के द्वारा खाद से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों पर विक्रेताओं के साथ चर्चा की गई इस मौके पर हल के State Head श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धीरज कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक बेगूसराय श्री मनीष कुमार तथा क्षेत्रीय प्रबंध- झारखण्ड श्री राजीव कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।

 

Share This Article