सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामाचक मोहल्ले में जुलूस में हुई गोलीबारी व मारपीट के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने बरबीघा में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में एसडीपीओ कल्याण आनंद के साथ शेखपुरा, बरबीघा, मिशन ओपी, महिला थाना, चेवाड़ा थाना व एससी एसटी थाना पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया है कि, नारायणपुर की ओर से 20 जब की सामाचक गांव की ओर से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोनों के जुलूस में शामिल डीजे को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. साथ ही पुलिस के द्वारा मौके से भारी मात्रा में तलवार, लाठी और डंडा को भी बरामद किया गया है. वहीं, वापसी के क्रम में पुलिस ने पुरानी शहर मोहल्ले के विसर्जन जुलूस के डीजे को भी जप्त कर लिया.
पुलिस कप्तान ने बताया है कि कागजी कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा. बताते चलें कि रविवार को विपरीत दिशा से आ रहे विसर्जन जुलूस में शामिल ट्रॉली को साइड करने के विवाद में दोनों पक्षों की ओर से जमकर खून खराबा हुआ था. साथ ही गोलीबारी की भी घटना को अंजाम दिया गया था उसी को लेकर शेखपुरा पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट