आज नल-जल योजना और सड़कों से जुड़ी समस्या से CM को अवगत करायेंगे लोग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आज अपना दुखड़ा सुनाने के लिए बिहार के कोने कोने से लोग पटना शनिवार को ही पहुँच चुके हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माह के तीसरे सोमवार के लिए तय दो दर्जन से अधिक विभागों से जुड़ी समस्याओं को आज सुनेंगे. हर सोमवार को मुख्‍यमंत्री करीब 150 लोगों की शिकायतें उनसे व्‍यक्तिगत रूप से मिलकर सुनते हैं. मुख्‍यमंत्री आम तौर पर सुबह 10 बजे से लोगों से रूबरू होना शुरू करते हैं. यह सिलसिला दोपहर बाद हर फरियादी से मिल लेने तक जारी रहता है.

 https://www.jkdmm.bih.nic.in/Jantadarbar/ComplainRegistration.aspx# वेबसाईट पर रजिस्‍ट्रेशन कराना पड़ता है. रजिस्‍ट्रेशन के वक्‍त अपना नाम, पिता/पति का नाम, आधार नंबर, लिंग, जन्‍म का वर्ष, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां देनी होती हैं. इसके अलावा ओटीपी के जरिए रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको अपनी शिकायत के बारे में भी संक्षिप्‍त रूप से जानकारी देनी होती है. फिलहाल कोविड गाइडलाइन के कारण जनता दरबार में एक बार सीमित लोगों को ही बुलाया जाता है.

मुख्यमंत्री आज जिन विभागों की समस्याएं सुनेंगे उनमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उद्योग, गन्ना उद्योग, नगर विकास एवं आवास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना एवं विकास, पर्यटन, भवन निर्माण, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्यकर एवं सामान्य प्रशासन विभाग शामिल है.

Share This Article