सिटी पोस्ट लाइव: तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दोनों खाली सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रही है. इस बीच लालू परिवार काफी सुर्ख़ियों में है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जदयू ने एक बड़ा झटका दे डाला है. दरअसल, लालू यादव और शहाबुद्दीन के करीबी रह चुके सलीम परवेज ने जदयू में वापसी कर ली है. आज सलीम परवेज ने एक बार फिर से जदयू का दामन थाम लिया है.
बता दें कि, आज सलीम परवेज ने जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सलीम परवेज बिहार विधान परिषद के उपसभापति भी रह चुके हैं. लेकिन, उन्होंने मई महीने में ही इस पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, उन्होंने शहाबुद्दीन की मौत के कुछ दिनों बाद ही राजद से भी इस्तीफा दे दिया था. सलीम परवेज इससे पहले जदयू का भी हिस्सा रह चुके हैं और आज उन्होंने आखिरकार जदयू में वापसी कर ही ली.
जदयू में फिर से शामिल होने पर सलीम परवेज ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है और जिसका फायदा उपचुनाव में भी होगा. जानकारी के मुताबिक, सलीम परवेज ने राजनीति में अपनी शुरुआत राजद से ही की थी. वह बिहार में अल्पसंख्यक नेताओं के बीच एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं. शहाबुद्दीन के मौत के दौरान वे काफी सक्रिय भी हुए थे और उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर सवाल भी उठाया था.