सिटी पोस्ट लाइव : विमान से यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है.अगर थोड़ी सी असावधानी हुई तो आप तो जहाँ पहुंचना है पहुँच जायेगें लेकिन आपका सामान एअरपोर्ट पर ही रह जाएगा.ऐसा ही वाकया पटना एअरपोर्ट पर हुआ है.दिल्ली से पटना विमान तो सही समय पर आ गया लेकिन आधा दर्जन यात्रियों का सामान नहीं पहुंचा. जब खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि लगेज अधिक होने के कारण उनका सामान नहीं आ सका. अब सामान अगले दिन ही यात्रियों को मिलेगा.
खबर के अनुसार एयर इंडिया का विमान (एआई 415) दिल्ली से सही समय पर शनिवार की देर शाम को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. सारे यात्री विमान से उतरकर अपने सामान लेने के लिए लगेज बेल्ट के पास पहुंच गए. इस लेकिन आधा दर्जन से अधिक यात्रियों का सामान नहीं मिला. बार-बार उन्हें थोड़ा इंतजार करने को कहा जा रहा था. एक घंटे तक उनका सामान नहीं पहुंचा तो यात्री हंगामा करने लगे. यात्रियों ने जब इसकी शिकायत करने की बात कही तो विमान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इसकी अनुमति नहीं दी. यात्रियों को एक दिन बाद आज रविवार को 12 बजे दिन में बुलाया गया है. विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि लगेज अधिक होने पर ऐसा होता है.
यात्रियों ने बताया कि आधे दर्जन लोगों का सामान पटना एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा. वे लोग दिल्ली से विमान संख्या एआई 415 से पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर जब सामान नहीं पहुंचा और यात्री हंगामा करने लगे तब विमान कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन लोगों को बताया कि उनका सामान दिल्ली में ही छूट गया है. जब यात्रियों ने शिकायत पुस्तिका मांगी तो नहीं दी गई. लिखित शिकायत भी नहीं ली ग.। यात्रियों को एक रसीद थमाते हुए रविवार को 12 बजे दिन में एयरपोर्ट आकर सामान ले जाने को कहा गया है.
Comments are closed.