बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, गर्मी से मिलेगी राहत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा दिनों से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं.मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम का मिजाज फिर से बदलना शुरू हो गया है. उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के जरिए राहत मिलने वाली है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.राज्‍य के आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही छिटपुट बारिश भी शुरू हो गई है. रविवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्‍सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, भागलपुर, जमुई, मुंगेर और खगड़‍िया जिले के कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश के आसार हैं. सोमवार और मंगलवार को राज्‍य के कई हिस्‍सों में तेज बारिश हो सकती है.

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अक्‍टूबर को पश्‍च‍िम चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज और बक्‍सर जिले में तेज बारिश, जबकि 19 अक्‍टूबर को पश्‍च‍िमी और पूर्वी चंपारण के साथ ही गोपालगंज में भारी बारिश हो सकती है. 18 तारीख को उत्तर-पश्‍चि‍म, दक्षिण पश्चिम , उत्तर-मध्य एवां दक्षिण-मध्य बिहार के जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने और मेघ गरजने की संभावना है. इन इलाकों में वज्रपात का खतरा बना रहेगा.गौरतलब है कि अक्टूबर का आधा महीना पार हो चूका है लेकिन अभी भी लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं.अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो बारिश के साथ ही ठण्ड दस्तक दे देगी.

Share This Article