सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस द्वारा नक्सलियों के ठिकानों पर लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी प्रियंका मीना ने जिले के नक्सल ग्रस्त क्षेत्र जूरनी, गूनी एवं जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया । पहाड़ियों पर भी सर्च अभियान चलाया गया। जिले के बॉर्डर एरिया पर भी एंटी नक्सल अभियान चलाया गया।
एसपी ने बताया कि पहले से ही नक्सलियों के ठिकानों के पास कई पुलिस पिकेट बनाए जा चुके हैं, ताकि नक्सलियों के गढ़ तक पहुंचा जा सके। एसपी ने बताया कि उग्रवादी मुख्य धारा में लौटें या फिर गोली खाने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा। अभियान में एसपी प्रियंका मीना के अलावा ,पुलिस उपाधीक्षक अभियान दीपक पांडे , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, सेंन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, सेरेंगदाग थाना प्रभारी सनी कुमार, एवं जिला बल के पुलिस एवं सेट के जवान शामिल थे।