नवादा : भूखे गजराज के परिवार ने मकानों को तिनकों की तरह किया ध्वस्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला के रजौली प्रखंड में बीते दिन जंगली हाथियों के झुंड ने प्रवेश किया था. जिसके बाद से लगातार वन विभाग की टीम इलाके के लोगों को अलर्ट रहने को कह रही थी. वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि लोग खेतों के आसपास टायर जलाकर रखें जिससे हाथी दूर भागेंगे. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और शनिवार की अहले सुबह रजौली के चितरकोली गांव में हाथियों का झुंड घुस गया. हाथियों का झुंड भूखा था और गुस्से में भी. खाने की तलाश में उन्होंने कई घरों में तोड़फोड़ की. 9 की संख्या में गांव में घुसे हाथियों ने वन विभाग के हर दावे को फेल करते हुए, घर ,पानी टंकी, मशीन सबको क्षतिग्रस्त कर दिया.

अब तक विभाग के द्वारा हाथियों पर काबू नहीं पाया जा रहा है. जिससे इलाके में लोगों में दहशत व्याप्त है. इसके पहले शुक्रवार को भी हाथियों के झुंड ने गांव से सटे जंगल में उत्पात मचाया था और किसानों का फसल भी काफी मात्रा में नुकसान कर दिया. विदित हो कि हाथियों के झुंड द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद से ग्रामीण खासा दहशत में है. उनको डर है कि आगे कहीं गजराज उनको ही निशाना ना बना दे. इस डर से आसपास के कई गांवों के लोग गजराज को बस में करने को मजबूर हैं.

इसको लेकर अब तक वन विभाग की तरफ से अस्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है. किसान मुकेश कुमार एवं पिंटू कुमार यादव के धान की फसल को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाया गया है दोनों किसान के वाटर मशीन घर इट से बने एक एक कमरा को पूरी तरह से तोड़ फोड़ दिया है बिल्हौर टोला में भी कृष्णा बिल्हौर एवं देवा बिल्हौर का ईद निर्मित मकान को धवज कर दिया है इन हाथियों के आतंक से ग्रामीणों काफी दहशत में जी रहा है.

रजौली से सनोज कुमार संगम का देखे खास रिपोर्ट

Share This Article