सिटी पोस्ट लाईव : अभी बिहार के गया में हुए डॉक्टर फॅमिली के साथ गैंगरेप से बिहार के लोग ठीक से उबरे भी नहीं थे कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालन्दा से एक गैंगरेप की घटना सामने आ गई है.. खबर के अनुसार चार मनचलों ने एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. नालन्दा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी अधिकारी एक्शन में आ गए..पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा.
इस घटना को लेकर लोगों के बीच आक्रोश और भय दोनों व्याप्त है.पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहन छानबीन करने के साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने भी घटनास्थल पर जाकर खुद जांच किया. एसपी के अनुसार पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी सरमेरा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं जिनके नाम विकास, दहन यादव, बिट्टू हैं.