सिटी पोस्ट लाइव : मगध के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. बोधगया से दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइंस भी अपनी सेवा 16 अक्तूबर से शुरू करेगी. इंडिगो एयरलाइंस के विमान सप्ताह में तीन दिन, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए उड़ान भरेंगे. माना जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस की सेवा शुरू हो जाने से यात्रियों की सुविधा बढ़ जाएगी और यात्रा आसान हो जाएगी.
गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइंस की सेवा गया से कोलकाता के लिए भी उपलब्ध है. विमान सप्ताह में चार दिन गया-कोलकाता की उड़ान भर रहे हैं. गया से दिल्ली व कोलकाता के लिए विमान सेवा बहाल हो जाने से मगध प्रक्षेत्र के साथ ही झारखंड के सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी. इस नयी सेवा से गया से दिल्ली व कोलकाता का सफर आसान हो जाएगा. गया से दिल्ली व वाराणसी के लिए एयर इंडिया के विमान भी सप्ताह में चार दिन अपनी सेवा दे रहे हैं.
इंडिगो की सेवा कोलकाता के बाद अब दिल्ली के लिए भी शुरू हो रही है. यह सेवा 16 अक्तूबर से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि संभावना है कि 15 नवंबर के बाद से अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही शुरू हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय विमानों के गया एयरपोर्ट तक के लिए सेवा शुरू होने के बाद विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं की भी बोधगया में आवाजाही बढ़ जाएगी और पर्यटन व्यवसाय को इससे लाभ पहुंचेगा.
Comments are closed.