सिटी पोस्ट लाइव : UPSC की परीक्षा में देश भर में बिहार का परचम बिहारी छात्रों ने तो लहरा दिया लेकिन इसबार जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा में पिछड़ गये. जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.इसमें जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक वन (AIR 1) हासिल किया है. सबसे खास बात ये है कि टाप 100 में बिहार के एक भी छात्र नहीं हैं. हालांकि टाप 200 में बिहार के तीन छात्रों ने स्थान हासिल किया है लेकिन टॉप 100 में उन्हें स्थान नहीं मिल पाया है. देशभर में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले मृदुल गर्ग ने 360 में से 348 अंक (96.66 फीसद) हासिल कर इतिहास रच दिया है.
जेईई एडवांस की परीक्षा का परिणाम आइआइटी खड़गपुर (Indian Institute of Technology, Khadagpur) ने जारी किया है. सुबह 10 बजे परिणाम जारी करने के साथ ही फाइल आंसरशीट भी जारी की गई है. गौरतलब है कि इसबार जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा का आयोजन तीन अक्टूबर को किया गया था. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन और जन्मतिथि को विभागीय वेबसाइट पर डालना होगा. सफल छात्रों के लिए 16 अक्टूबर से च्वाइस फीलिंग का आप्शन शुरू हो जाएगा. पहले चरण का आवंटन 22 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.दूसरे चरण का 24 अक्टूबर को होगा. सीट आवंटन का सिलसिला 27 अक्टूबर को शुरू होगा. 30 अक्टूबर तक आनलाइन शुल्क, सर्टिफिकेट जमा करने की तिथि तय की गई है.