सिटी पोस्ट लाइव : आपके मोबाइल में कोई अन्य चैटिंग एप्लीकेशन हो या न हो. लेकिन WhatsApp जरुर होगा. जाहिर है इसकी लोकप्रियता और इसके फीचर सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आते हैं. आए भी क्यों न ये है भी तो फेसबुक का. जो हर कुछ दिनों में सुरक्षा के साथ साथ नए फीचर लेकर आ जाते हैं. इसी कड़ी में WhatsApp ने एकबार फिर नया फीचर लॉन्च किया है. जिसकी सहायता से चैट का बैकअप और ज्यादा सुरक्षित होगा.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के भीतर चैट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में होती है, जिसे कंपनी सबसे सुरक्षित बताती है तथा उसका कहना है कि इस तकनीक के तहत चैट को सेंडर्स तथा रिसीवर ही डिकोड कर सकते हैं, बीच में इन संदेशों को डिकोड नहीं किया जा सकता है। अब एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड की सुविधा चैट बैकअप में प्राप्त होगी।
व्हाट्सएप एप का चैट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है, किन्तु अभी तक क्लाउड बैकअप एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं था। अब फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के चैट के क्लाउड बैकअप के भी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड की घोषणा कर दी है। इसका अर्थ है कि अब क्लाउड पर बैकअप किए गए चैट भी पूर्ण रूप से सुरक्षित मतलब एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।