सिटी पोस्ट लाइव : बगहा में बेटी पैदा होने पर एक पिता इस तरह सदमे में गया कि अपनी जान देने पोखरे में कूद गया. हालांकि लोगों ने उसे बचा लिया. इधर, प्रसूता 12 घंटे तक परिजनों के इंतजार में अस्पताल में पड़ी रही. बाद में अस्पताल प्रंबधन आगे आया. समझाने व सख्ती के बाद सास पोती व बहू को घर ले गई. मामला अनुमंडलीय अस्पताल का है.
मंगलवार की देर रात नगर के शस्त्रीनगर निवासी पोखरा टोला के प्रदीप सहनी की पत्नी रीता देवी ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद से पिता ने सिर्फ इसलिए हंगामा खड़ा कर दिया क्योंकि प्रसूता ने बेटी को जन्म दिया था.
बेटे के इंतजार में चौथी बेटी का जन्म होने पर मां-बेटे ने प्रसूता व बच्ची को घर ले जाने से इनकार कर दिया. प्रसूता ने परिजनों को जब भरोसा दिलाया कि वह नवजात का पालन पोषण स्वयं करेगी. इसकी सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने भी सख्ती बरती तो मामला सुलझा.