दिल्ली : समाज सेविका नूतन सिंह को जे0 पी0 अवार्ड से सम्मानित

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र” और “लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय कला व संस्कृति फाउंडेशन” के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 अक्टूबर, 2021 को “इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र” के होटल जनपथ बिल्डिंग स्थित ” समवेद ” सभागार नई दिल्ली में, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वीं जयंती समारोह के अवसर पर “जेपी अवार्ड” अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक श्रेष्ट व्यक्तियों को उनके सतत त्याग, उच्च दृष्टि और अपने-अपने क्षेत्रों में उनके अपूर्व योगदान के लिए संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता नूतन सिंह को कोरोना एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए मुख्यअतिथि केन्द्रीय संसदीय कार्य एवँ संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के कर कमलों द्वारा अंगवस्त्रम , स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ प्रदान कर जे पी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार नूतन को सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्यो के लिये प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सच्चिनानंद जोशी सचिव इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर ऑफ आर्ट्स , राजीव रंजन प्रसाद सचिव जदयू एवं पद्मश्री दिनेश सिंह तत्कालीन कुलपति दिल्ली विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम में सम्मानित ख्याति प्राप्त हस्तियों में रघु ठाकुर प्रसिद्ध गांधीवादी ,विद्वान ,समाजवादी विचारक और सुधारक , प्रकाश आमटे , रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता, संतोष भारतीय प्रसिद्ध मीडिया व्यक्तित्व और संपादक चौथी दुनिया, प्रदीप के मोहंती सचिव एनआईओएस , लक्ष्मण सिंह लापोरिया प्रसिद्ध जल संरक्षण वादी, सुरेंद्र खन्ना प्रसिद्ध क्रिकेटर , सत्य नारायण प्रसिद्ध कवि एवं हिंदी प्रगति समिति अध्यक्ष , अरुण कुमार रथ पूर्व आईएएस एवं केंद्रीय सचिव शिक्षा , डॉक्टर अमनदीप सिंह आईपीएस एवं निदेशक सीडीटीआई जयपुर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहीं जानी मानी हस्तियां रहीं। संस्था के महासचिव अभय कुमार सिन्हा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सभी ने सराहना की।

दिल्ली से द्विवेदी अरविंद चंदन की रिपोर्ट

Share This Article