सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दो विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. कांग्रेस ने भी अपने सभी स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इसमें गांधी परिवार मतलब राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी किसी का भी नाम नहीं है. जिसे लेकर जदयू ने निशाना साधा है.
जेडीयू नेता डॉ. अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा, ‘आखिर बिहार के कांग्रेसियों ने पहचान कर ली की पनौती कौन है? बधाई हो अध्यक्ष और प्रभारी को, राहुल और प्रियंका सहित सोनिया जी के रहते कांग्रेस का कुछ नहीं होगा ये अब कांग्रेसियों को यकीन हो गया, अब उम्मीद है की कम से कम लड़ाई में तो रहेंगे।’
बता दें कांग्रेस ने उपचुनाव में कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, शत्रुघ्न सिन्हा और हार्दिक पटेल को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है। गौरतलब है कि हाल ही में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके साथ जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इसलिए जिम्मेदारी खासकर कन्हैया के कन्धों पर ज्यादा सौंपी गई है. देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि महागठबंधन से अलग होकर क्या कांग्रेस इन दो सीटों पर विजय पटाखा लहरा पाती है या राजद के लिए सिर्फ मुश्किलें खड़ा कर पाती है.