ब्रेक फेल होने से गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी में एक ट्रक मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से ट्रक में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे शवों को बाहर निकालने की कार्रवाई में जुट गई है।

 

बताया जाता है कि मंगलवार को ट्रक टाटा से छड़ लेकर बिहार के डेहरी जा रही थी। उसी दौरान अमझरिया घाटी के समीप अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इसके कारण ट्रक गॉर्डवाल तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गया। ट्रक पर बैठे राजू कुमार यादव और ट्रक मालिक के भाई की मौत दबने से मौके पर हो गई। सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार के निर्देश पर चंदवा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शवों को बाहर निकाला।

Share This Article