मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की निकाह में शरीक हुए तेजस्वी, HAM ने बोला बड़ा हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपना जीत सुनिश्चित करने की होड़ में जुट गयी है. इस बीच दिवंगत नेता मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का निकाह था जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शरीक हुए थे. यहां से वो ओसामा के साथ उनके घर प्रतापुर से सीवान शहर स्थित टेलहट्टा सेराजुलुम मदरसे पहुंचे जहां सादगी से निकाह की रस्म पूरी की गई. वहीं, अब इसे लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गयी है.

दरअसल, हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दानिश रिजवान ने हमला करते हुए कहा कि, कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में मुसलमानों को रिझाने के लिए निकाह में शामिल हुए थें तेजस्वी. बुरे वक्त में शहाबुद्दीन साहब का साथ छोडने वाले आज चुनाव में उन्हें याद कर रहें है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान के मुसलमान तेजस्वी यादव के चरित्र को अच्छे से समझतें हैं. इस तरह दानिश रिजवान ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोल दिया है.

बता दें कि, मो. शहाबुद्दीन की जब मौत हुई थी तब उनके शव को उनके गृह जिले में ना दफनाने के बाद तेजस्वी यादव पर कई सवाल खड़े हुए थे. तेजस्वी यादव उस दौरान सवालों के घेरे में आ गए थे. जिसे लेकर आज प्रवक्ता दानिश रिजवान ने हमला बोला है. बता दें कि, फिलहाल तेजस्वी यादव उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में जुट गए हैं. इसे लेकर ही आज उन्होंने सभी नेताओं और प्रत्याशियों की हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है.

Share This Article