सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार लोगों की मौत का मामला सामने आ रहा है। अगर बात करें पटना जिले के बिहटा में तो पिछले एक सप्ताह में 4 लोगों की मौत बिजली से हो चुकी है वहीं सोमवार को बिहटा में 11 हज़ार बिजली के तार से झुलसे बच्चे की ईलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। वही मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ बिहटा-औरंगाबाद SH 2 मुख्य मार्ग के राघोपुर स्थित बिजली विभाग के मुख्य द्वार पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक बच्चे की पहचान बिक्रम थानाक्षेत्र के अराप मिल्की गांव निवासी शरून महतो का 8 साल का पुत्र अभिजीत राज के रूप में हुई है।
दरअसल बीते 6 अक्टूबर को बिहटा के अमहारा गांव में अपने नानी घर के छत पर खेल रहा अभीजीत राज के ऊपर 11हज़ार तार का चिंगारी गिरा गया। जिसके बाद वह बुरी तरह झुलस गया जहां परिजनों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही इलाज के दौरान 10 अक्टूबर की रात को मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया आक्रोशित परिजनों ने सुबह सोमवार को बिहटा- औरंगाबाद मुख्य मार्ग के राघोपुर स्थित बिजली विभाग कार्यालय के द्वार के पास शव को रखकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। साथ में बिजली विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे । इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए हैं फिलहाल अभी भी सड़क जाम है और काफी लंबी वाहनों की लाइन लगी हुई है।
मृतक के दादा रामस्वरूप महतो ने बताया कि 6 तारीख को मेरा पोता अपने नानी घर था और घर के छत पर खेल रहा था इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहा है 11हज़ार का तार टूट कर उसके ऊपर गिरा जिसके बाद वह पूरी तरह झुलस गया है जहां घर के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही रविवार की रात में उसकी मौत हो गई। साफ तौर पर परिवार के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि जब विभाग में कई बार तार को घर के किनारे से ले जाने के लिए आवेदन दिया गया था इसके बाद भी बिजली विभाग तार को नहीं हटाया आए दिन चिंगारी निकलती रहती है। मृतक बच्चे की नानी चंपा देवी ने कहा कि अभिजीत छत के ऊपर खेल रहा था और मैं उसी के बगल में थी हवा चला और तार आपस में टकरा गया है जिसके बाद चिंगारी निकलने से अभिजीत के ऊपर गिरा इसमें पूरी तरह झुलस गया।
वहीं बिजली विभाग के अधिकारी परवेज आलम ने बताया कि परिवार के लोगों के द्वारा तार हटाने को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन जमीन उपलब्ध ना होने के कारण तार अभी तक नहीं हट सका है जब तक जमीन उपलब्ध नहीं होगी तब तक नहीं हट सकता काफी सालों से इसी तरह तार 11हज़ार का तार जाया कर रहा है। गौरतलब हो कि बिहटा में पिछले एक सप्ताह में बिजली से 4 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 2 महिला एवं एक बच्चा शामिल है लगातार बिजली से हो रही मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर कई तरह की लापरवाही का आरोप लगाया है
इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने बताया कि अमहरा गांव में 11,000 चिंगारी से झुलसे हुए बच्चे की मौत हो गई जिसकी सूचना मिली वहीं परिजनों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया था जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुटी हुई है फिलहाल लोगों की मांग है कि मुआवजा दिया जाए ताकि गरीब परिवार का परिवार चल सके।