सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला के रजौली प्रखंड के मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच केएलएस कॉलेज में रजौली प्रखंड में डाले गए वोटों की गिनती कराई गई और परिणामों की घोषणा की गई. क्षेत्र की जनता ने नए चेहरों पर भरोसा जताया. जारी परिणाम के मुताबिक दो निवर्तमान मुखिया ही अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो सके, जबकि जिला परिषद की दोनों सीटों पर भी नए उम्मीदवार ही जीतकर आए. जारी रिजल्ट के मुताबिक लेंगुरा पंचायत में सरिता देवी 1 ने 1549 मत लाकर जीत का स्वाद चखा, उनकी प्रतिद्वंद्वी रेखा कुमारी को 1519 मत मिले.
अमावां पूर्वी में फुलवा देवी ने 3018 वोट लाकर जीत दर्ज की, उनकी प्रतिद्वंद्वी रिंगा देवी को 1387 वोट मिले. अमावां पश्चिमी में विजयी उपेंद्र प्रसाद को 815 और निकटतम कुणाल कुमार 723, अंधरवारी में विजयी विनोद कुमार राम को 1180 और उनके निकटतम गौकरण पासवान 1046, मुरहेना में विजयी ईश्वरी प्रसाद को 1307 और उनके निकटतम शईदुर रहमान को 1138, जोगियामारन में विजयी चिंता देवी को 2535 और निकटतम सुप्रिया भारती को 855, बहादुरपुर में विजयी रेणु देवी को 1087 और निकटतम आशा देवी को 983 वोट मिले.
इसी तरह फरक्का बुजुर्ग में विजयी उमा देवी को 1574 और निकटतम योगेंद्र साव को 959, रजौली पश्चिमी में विजयी सुभद्रा सिंह को 687 और निकटतम रेणु सिंह को 631, रजौली पूर्वी में विजयी संजय कुमार को 847 और निकटतम सुरेश यादव को 680, सिरोडाबर में विजयी राजाराम मांझी को 2557 और निकटतम अरुण राम को 1153, हरदिया में विजयी पिंटू साव को 2557 और निकटतम दिलीप कुमार को 1709 मत प्राप्त हुए.
इसी तरह धमनी में विजयी विनोद कुमार को 924 और निकटतम अवधेश कुमार को 734, चितरकोली में विजयी पूजा कुमारी को 1311 और निकटतम सुनीता देवी को 1103 तथा सवैयाटांड़ में विजयी नारायण सिंह को 1191 और निकटतम मो. शमीम को 815 मत हासिल हुए. सभी प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय अपने जनता मालिकों को दिया
रजौली से सनोज कुमार संगम का खास रिपोर्ट देखें