सिटी पोस्ट लाइव : फुलवारीशरीफ इमारते.शरिया से एक बड़ी खबर आई है. मुंगेर के मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी चुनाव जीत गये हैं. मौलाना अनिसुर रहमान को हराकर मौलाना अहमद वली फैसल रहमानीअमीर-ए-शरीयत बन गये हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आठवें अमीर-ए-शरीयत मौलाना फैसल रहमानी को जीत के लिए मुबारकबाद दी है. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि मौलाना फैसल रहमानी के नेतृत्व मे इमारत-ए-शरिया तरक्की की ऊंचाई पर पहुंचेगा.
गौरतलब है कि भूतपूर्व अमीर-ए-शरीयत मौलाना वली रहमानी के इंतकाल (मृत्यु) के बाद यह पद खाली हुआ था. इमारत-ए-शरिया के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 100 वर्ष के बाद पहली बार हुआ है.यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच करवाया गया. चुनाव में बिहार पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी, दंडाधिकारी, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. चुनाव मैदान में शुरुआत में पांच उम्मीदवार थे लेकिन तीन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया जिससे दो ही शेष रह गए थे. इन दो उम्मीदवारों में अहमद वली फैसल रहमानी और अनिसुर रहमान कासमी के लिए वोटिंग की गई.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आठवें अमीर-ए-शरीयत मौलाना फैसल रहमानी को जीत के लिए मुबारकबाद दी है. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि मौलाना फैसल रहमानी के नेतृत्व मे इमारत-ए-शरिया तरक्की की ऊंचाई पर पहुंचेगा. मौलाना अपनी योग्यता, अनुभव और तकनीकी ज्ञान का पूरा लाभ इमारत-ए-शरिया को दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं इमारत-ए-शरिया के साथ है.