मोतिहारी : पुलिस वाले की गुंडई, चीखता चिल्लाता रहा युवक और बरसती रही लाठियां

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस तो जनता की सेवा के लिए है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि पुलिस सेवा देने से ज्यादा लेने पर विश्वास करती है. यही आम जनता से उन्हें सेवा और मेवा न मिले तो क्या कर सकती है. इसका उदाहरण मोतिहारी जिले से सामने आया है. जहां एक पंचर दुकानदार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. युवक चिल्लाता रहा, और पुलिस की लाठी उसके शारीर पर बरसती रही. दोनों युवक मां की दवाई लाने की बात कह कर छोड़ देने के लिए गिरगिराता रहा  लेकिन पुलिस कहां रुकने वाली. इसके बाद दोनों को उठाकर थाने ले गई, वहां भी उसकी जमकर पिटाई की. जिसका ऑडियो खूब ऑडियो वायरल हो रहा है.

मामला मोतिहारी जिले के फेनहारा थाने के देवकुलिया चौक की है. जहां बीमार मां की दवा लेने गए दो भाइयों की पुलिस जमकर पिटाई कर दी. दरअसल दो युवक दवाई लेने के लिए घर से निकले, लेकिन गाड़ी हवा कम होने की वजह से दोनों युवक पंचर दुकान पर गाड़ी ठीक करवाने पहुंचे. इसी दौरान सादे कपड़े में पुलिस भी दलबल के साथ गाड़ी में हवा भरवाने पहुंची. दोनों युवक ने पंचर दुकान पर पहले बाइक में हवा भरने के लिए दबाव बनाया. इतने में फेनहारा पुलिस आगबबूला होकर गाली गलौज करने लगे. दोनों युवक ने गाली गलौज का जब विरोध किया तो, थानाध्यक्ष ने गाड़ी से डंडा निकाला और छात्र की पिटाई शुरू कर दी.

पुलिस के पिटाई के दौरान ही किसी ने ऑडियो बना लिया। पुलिस दुकान पर पिटाई के बाद थाने ले जाकर भी जमकर पिटाई की.  जब इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो पीआर बॉन्ड पर दोनों को छुड्वाया। वही पुलिस ने परिजनों से पीआर में लिखवाया की पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। उसके बाद परिजन दोनों भाइयों को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाये। वाइरल ऑडियो में पुलिस की लाठी की आवाज व दोनों भाइयों की जान की गुहार लगाने की आवाज स्पष्ट सुनी जा सकती है। वही वायरल ऑडियो में गालियों की बौछार सुनकर और दोनों भाइयों के शरीर पर पिटाई के निशान देखने के बाद मानवता की रूह कांप जाएगी।

यह वायरल ऑडियो व तस्वीर फेनहारा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. वायरल ऑडियो 30 सितंबर की बतायी जा रही है। पीआर बॉन्ड पर छूटे दोनों भाइयों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पीड़ित दोनों भाइयों ने पुलिस की इस बर्बरता पूरक पिटाई की शिकायत डीआईजी, एसपी व मानवाधिकार को लिखित आवेदन देकर किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा गांव-गांव में हो रही है। जाहिर है यह मामला ऑडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आया है. जिसकी निंदा हो रही है.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article