सिटी पोस्ट लाइव : RJD के स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिए जाने के बाद तेजप्रताप पूरी तरह से बगावत पर उतर गये हैं. शुक्रवार को रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर पशुपति कुमार पारस द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम से तेजस्वी यादव ने दूरी बनाई परंतु तेजप्रताप अपनी टोली के साथ पहुंच गये. तारापुर विधान सभा सीट से नामांकन करने के बाद निर्दलीय संजय कुमार ने दावा किया कि वह तेजप्रताप के नए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के अधिकृत प्रत्याशी है.पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से नाम गायब होने के 30 घंटे के बाद तेजप्रताप ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.उन्होंने कहा कि मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में होने चाहिए. इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी.
गौरतलब है कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.. इसमें जहां पहले नंबर पर लालू प्रसाद यादव तो दूसर नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है. लेकिन इस सूची से तेज प्रताप यादव, राबडी देबी और मिसा भारती का नाम नदारद है.इसी को आधार बनाते हुए तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया .तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया. मां ने आँखें खोल दीं, घर में उजाला हो गया… मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था. इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं.