सिटी पोस्ट लाइव : सासाराम स्तिथ पोस्ट ऑफ़िस चौक पर “पुलिस सहायता केंद्र भूमि पूजन कार्यक्रम” पूर्व जिलापाल लायन डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सासाराम शहर में “पुलिस सहायता केंद्र” की कल्पना पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती ने किया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार को निर्देशित करते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर ज़मीन का आवंटन नगरपरिषद सासाराम से करवाया।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में संकल्प धार्मिक मंत्रो उचारण के बीच पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती ने प्रारम्भिक पूजा कर के लिया ततपश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम विनोद कुमार राउत ने विधिवत तौर पर भूमि पूजन की प्रक्रिया को संम्पन किया। सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं लायंस क्लब के कार्यों को सराहा। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती ने बताया की सासाराम शहर को और भी सुरक्षित करने के क्रम में यह एक छोटा प्रयास है.
जिसके माध्यम से इस पुलिस सहायता केंद्र पर आम नागरिक बिना किसी भय के पुलिस से संपर्क कर सकेगा । साथ ही पुलिस कर्मी/ अधिकारियो को शहर के चौक पर बुनियादी सेवा जैसे की मोबाइल चार्जिंग यूनिट , शौचालय इत्यादि इस सहायता केंद्र में उपलब्ध करवाई जाएगी । साथ ही उन्हों ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा सहयोग भावना से कार्य करता है। उन्होंने इस कारगर पहल एवं सहयोग के लिए लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सदस्यों धन्यवाद दिया और आगे भी लायंस क्लब सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहे उसकी कामना की।
अनुमंडल पदाधिकारी,सासाराम मनोज कुमार ने बताया की पुलिस सहायता केंद्र से यातायात के संचालन एवं शहर को जाम से मुक्त बनाने में जिला प्रशासन को सहयोग मिलेगा । सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार राउत ने बताया की पोस्ट ऑफिस चौक सासाराम का ह्रदय है और ह्रदय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस सहायता केंद्र अतिआवश्यक है । ऐसे में लायंस क्लब ऑफ सासाराम की यह पहल तारीफ के काबिल है ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस.पी. वर्मा ने बताया की लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सभी सदस्य , रोहतास ज़िला प्रशासन एवं रोहतास पुलिस के आभारी है की उन्होंने लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम को इस पुनीत कार्य के लिए ज़िम्मेदारी दिया है। लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सभी सदस्य पूरी निष्ठा पूर्वक इस पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण करवाएँगे जिसकी सभी तैयारी पूर्ण की जा चुकी है । इस पुलिस सहायता केंद्र से आम जन मानस को दिन प्रति दिन पुलिस से मदद लेने में आसानी होगी।
अध्यक्ष रोहित वर्मा ने बताया की पहले भी सासाराम शहर एवं आस पास के इलाको में लायंस क्लब ऑफ सासाराम के द्वारा अनेको स्थायी प्रोजेक्ट्स बनाया गया है । जिसमें माँ ताराचंडी धाम पर यात्री शेड , सासाराम रेलवे स्टेशन पर पानी का टंकी , सासाराम शहर में बाल विकास विद्यालय , चेनारी में शहीद स्मारक इत्यादि आज भी कार्यरत है । लायंस क्लब के सदस्य बिना किसी स्वार्थ के समाज हित में हमेशा कार्य करने के लिए तत्पर रहते है ।
भूमि पूजन समारोह में नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह समेत अन्य थानाध्यक्ष समेत लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा , अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रिय, पीआरओ गौतम कुमार ,डॉ.गिरीश मिश्रा ,डॉ .दिनेश शर्मा , अक्षय कुमार , विजीत कुमार बंधुल, किशोर कुमार कमल , रजनीश पाठक , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , गिरीश चंद्रा , किशन चंद्रा , संजय मिश्रा , डॉ. विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , सुभाष कुमार कुशवाहा, धनंजय सिंह , कुमार विकास प्रकाश , चंदन राय, डॉ. जावेद अख़्तर, अजित कुमार , डॉ. मेराज्जुल इस्लाम , श्याम सुंदर, धनेन्द्र कुमार , दुर्गेश पटेल , रविन्द्र कुमार , एवं निखिल आदित्य सम्लित हुए।