सिटी पोस्ट लाइव: आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. तीसरे चरण में 81616 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 38555 पुरुष और 43061 महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण में प्रदेश के 35 जिलों के 50 प्रखंडों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार चुनेंगे. इस बीच नवादा जिले से खबर सामने आ रही है जहां, ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. सुबह से काफी कम संख्या में ही लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
दरअसल, नवादा के रजौली में सिरोडाबर पंचायत की बूथ संख्या-162 पर वोट देने के लिए वोटर नहीं पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने वोटिंग से पहले मारपीट की है. जिसके कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. वहीं, गोपालगंज से भी खबर सामने आ रही है जहां, जमकर बवाल काटा गया है. दरअसल, यहां मतदान करने आए वोटरों ने BDO पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है.
जिसके बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 46757, पंच पद के लिए 16464, मुखिया पद के लिए 6079, पंचायत समिति सदसय के लिए 6706, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.