सिटी पोस्ट लाइव : नलिनी रंजन। 65th BPSC Topper LIST बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 65th. Combined Competitive Examination) का परिणाम आज गुरुवार को जारी हो गया है. गौरव सिंह टॉपर बने हैं. सेकेंड टॉपर चंदा भारती लड़कियों में ऑपर बनीं हैं. सुमित कुमार थर्ड टॉपर बने हैं. टॉप 10 में दो लड़कियां हैं. लड़कियों में सेकेंड टॉपर अनामिका को ओवर-ऑल नौवां स्थान मिला है. टॉपर गौरव व सेकेंड टौपर चंदा सहित टॉप 10 में सात इंजीनियर हैं. रिजल्ट के आधार पर 14 विभागों में 423 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
फाइनल रिजल्ट के पहले साक्षात्कार की प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में ही संपन्न कराई जा चुकी है. बीपीएससी के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के अनुसार गुरुवार को रिजल्ट को लेकर आयोग की बैठक के बाद रिजल्ट जारी किया गया. टॉपर गौरव रोहतास के रहने वाले हैं. वे फिलहाल पुणे में हैं. गौरव मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं. रिजल्ट के बाद टॉपर गौरव ने कहा कि उन्हें सफलता की उम्मीद तो थी, लेकिन टॉपर बनेंगे, ऐसा नहीं सोचा था। गर्ल्स टॉपर चंदा भारती बांका की रहने वाली हैं. वे भी सिविल इंजीनियरिंग से स्नातक कर चुकीं हैं. चंदा भारती ने बताया कि उन्हें सफलता की सूचना भाई ने फोन पर दी.
आयोग के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के अनुसार इस वर्ष रिजल्ट के आधार पर सर्वाधिक 110 नियुक्तियां ग्रामीण विकास पदाधिकारी की होंगीं. बिहार शिक्षा सेवा के 72 तथा डीएसपी के 62 पद भी भरे जाने हैं. फाइनल रिजल्ट के पहले मुख्य परीक्षा के आधार पर 1142 प्रत्याशियों का साक्षात्कार लिया गया था. रिजल्ट के आधार पर बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पद भरे जाएंगे. कुल पदों में 186 अनारक्षित हैं. 41 पद ईडब्ल्यूएस आरक्षित, 53 अनुसूचित जाति, छह अनुसूचित जनजाति, ,68 आर्थिक रूप से कमजोर और 59 पद पिछडे़ वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एफएफडी के लिए छह और विकलांगों के लिए 14 पद आरक्षित हैं.