सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार (Bihar Government) ने सभी पुरुष और महिला डीएसपी (DSP) को एक शपथ पत्र भरने को कहा है. इस शपथ पत्र में सभी डीएसपी को भरना होगा कि वह न तो एक रूपया दहेज लेंगे और न ही एक रुपये दहेज देंगे. शपथ पत्र में साफ लिखा गया है कि अगर दहेज से संबंधित कोई भी आरोप आप पर लगते हैं तो बिहार सरकार को आपको नौकरी से बर्खास्त करने का पूरा अधिकार होगा. इन 40 डीएसपी में से 13 महिला डीएसपी हैं.गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार दहेज को लेकर काफी सख्ती बरतते हैं.
बिहार पुलिस (Bihar Police) को पिछले दिनों 40 नए पुलिस उपाधीक्षक (DySP) मिले हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में चयनित इन 40 डीएसपी के प्रमाण पत्र की जांच के बाद इनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सरकार ने सभी पुरुष और महिला डीएसपी को एक शपथ पत्र भरने को कहा है जिसमें उन्हें यह अनिवार्य रूप से भरना होगा कि वो न तो एक रूपया दहेज लेंगे, और न ही एक रुपया दहेज देंगे. इस शपथ पत्र में साफ-साफ लिखा गया है कि अगर दहेज से संबंधित कोई भी आरोप लगते हैं तो बिहार सरकार को आपको नौकरी से बर्खास्त करने का पूरा अधिकार होगा. इन 40 डीएसपी में से 13 महिला हैं.
बिहार सरकार के दहेज संबंधी घोषणा पत्र में साफ लिखा गया है कि अगर आपके खिलाफ दहेज संबंधी कोई भी शिकायत विभाग या न्यायालय में दर्ज कराई जाती है तो नियुक्ति समाप्त करने का बिहार सरकार को पूर्ण अधिकार होगा. इसलिए अगर इन डीएसपी की नियुक्ति के बाद दहेज संबंधी किसी भी तरह की शिकायत की जांच की जाएगी और दोषी करार दिए जाने पर नौकरी समाप्त कर दिया जाएगा.गृह विभाग के इस आदेश में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों को योगदान देने के समय डॉक्टर द्वारा निर्गत मेडिकल सर्टिफिकेट, चल और अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा और पासपोर्ट साइज का लेटेस्ट फोटो देना होगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि वो सभी लोग अपनी या बेटा या बेटी की शादी में दहेज नहीं लेने और न ही देने संबंधी घोषणा पत्र भी सरकार को देंगे.