डेढ़ साल के बच्चे का रोना पिता को लगा नागवार, जहर की पूरी शीशी पिलाकर पुत्र की ले ली जान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: घर में बच्चे का बार-बार रोना पिता मुन्ना कुमार मंडल को नागवार गुजरा और गुस्से में पिता ने अपने डेढ़ साल के बच्चे (लड़के) को जहर की पूरी शीशी पिला दिया और मां के द्वारा बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. घटना पोठिया थानाक्षेत्र के दियारा चांदपुर गांव का है. बच्चे का नाम जुगमीत है और मां का नाम पूनम देवी है. पूनम का मायके और ससुराल एक ही गांव में है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, बच्चा कमरे में सो रहा था. पिता मुन्ना भी कमरे में था और पूनम गाय का दूध को दुहने के लिए घर के बाहर थी.

बच्चे की रोने की आवाज पूनम के कानों तक आई तो पूनम कमरे में आकर अपने पति मुन्ना से पूछी कि, बच्चा क्यों रो रहा है. पति मुन्ना ने बताया कि बच्चा रो रहा था इसलिए इसे जहर पिला दिया. किसी तरह से अपने बच्चे को पूनम मुन्ना से लेकर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल की तरफ भागी लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो गई थी. आरोपी पति मुन्ना फरार हो गया. मुन्ना पेशे से ऑटो चालक है. पुलिस ने मामला को दर्ज कर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया है और फरार आरोपी पिता मुन्ना के गिरफ्तारी की प्रयास कर रही है.

इधर, इकलौते बच्चे की मौत से मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे के मौत के बाद बच्चे के मां के द्वारा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. इधर, पुलिस की बात को सुनकर हत्यारा पिता मौके पर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची बच्चे के शव का पंचनामा बनाकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article