सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में 2 खाली सीटों के लिए उपचुनाव होने वाली है. जिसे लेकर महागठबंधन में लगातार तनातनी बनी हुई है. उपचुनाव को लेकर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में खूब जोरों शोरों से जुट गयी है. वहीं, राजद ने कुछ दिन पहले ही तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर डाली. जिसके बाद से कांग्रेस काफी गुस्से में है और अब कांग्रेस भी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार उतारने की होड़ में जुट गयी है.
इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में चल रही इन सारी गतिविधियों पर अपना बयान दिया है. तेजस्वी यादव का कहना है कि, राजद के फैसले के बारे में भक्त चरण दास को पता था. उन्होंने महागठबंधन के बिखर जाने को लेकर कहा कि, उपचुनाव में वे इस तरह के दोस्ताना मुकाबले के लिए वह तैयार हैं. हमने इस बारे में पहले ही कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को बता दिया था. उसके बाद ही राजद ने अपने उम्मीदवार उतारे.
वहीं, इस दौरान उन्होंने महागठबंधन की टूट पर कहा कि, उपचुनाव में ऐसे मुकाबले होते हैं. हम फ्रेंडली फाइट के लिए तैयार हैं. बता दें कि, उधर कांग्रेस भी उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है. दरअसल, कांग्रेस ने पप्पू यादव को कांग्रेस के टिकट से उपचुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था. जिसके बाद पप्पू यादव ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और अब वे कांग्रेस की टिकट से उपचुनाव करेंगे. वहीं, इस मामले में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने अधिकारिक पुष्टि कर दी है.
Comments are closed.