सिटी पोस्ट लाइव: इन दिनों युवाओं पर सोशल मीडिया का इतना क्रेज बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर क्या कुछ पोस्ट करना है या नहीं, ये भी पता नहीं चल पा रहा है. इन दिनों लगातार हथियार के साथ युवाओं के सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना भी एक ट्रेंड बन गया है. लगातार हथियारों के साथ युवाओं का फोटो सोशल मीडिया पर डालना एक फैशन बनता जा रहा है. ऐसा ही मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है.
दरअसल, जिले के चकिया थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी के निवाशी गुड्डू पाण्डेय के पुत्र गोलू पाण्डेय उर्फ अमित पाण्डेय की फोटो एक पिस्टल के साथ खूब वायरल हुई. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना पाते ही गोलू को एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ चकिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. दरअसल, गोलू पाण्डेय से जुड़ा यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है.
बल्कि, ऐसे ही पूर्व में ही लूट एवं आर्म्स एक्ट में जेल की हवा खा चुके इस लड़के की फोटो एक बार फिर से वायरल हुई है. वहीं, गोलू पाण्डेय की पिस्टल के साथ फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब पुलिस ने फौरन उसे उठाया और जब पूछताछ की तो 4 कारतूस के साथ हथियार बरामद हुई. आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया.
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट