सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे जबरदस्त हलचल मची हुई है. इस बीच लगातार महागठबंधन में जंग छिड़ जाने की खबर सामने आ रही है. कल ही राजद ने दोनों सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. जिसके बाद कांग्रेस जबरदस्त गरमा गयी है. इस बीच कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अल्टीमेटम भी दे दिया गया है. लेकिन, दूसरी तरफ आरजेडी अपनी बात पर अड़ गयी है. राजद ने क्लियर कर दिया है कि, वे अपने प्रत्याशियों के नाम वापस नहीं लेगी.
दरअसल, इस मामले में जगदानंद सिंह ने कहा कि, महागठबंधन को तभी मजबूत बना सकते हैं जब आरजेडी मजबूत रहे. हमारा मकसद विरोधियों को फिटकरी देना है हम इसके लिए सभी का सहयोग मांग रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की नाराजगी को लेकर कहा कि, हम सभी का सम्मान करते हैं हमारे मन में ऐसी कोई बात नहीं. आरजेडी हर सीट पर महागठबंधन के सभी लोगों को जीताने का काम करेंगी. वहीं, अपने इस बयान के बाद जगदानंद सिंह ने यह साफ़ कर दिया है कि, किसी भी हाल में राजद उम्मीदवारों के नाम वापस नहीं लेगी.
उधर, कांग्रेस भी जबरदस्त गुस्से में है और तेजस्वी यादव को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, यदि राजद 24 घंटे में उम्मीदवारों के नाम नहीं लेती है तो कांग्रेस दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि, कांग्रेस का कहना है कि, राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. जिसके कारण अब पार्टी दोनों सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी. वहीं, उपचुनाव को लेकर जदयू ने तो पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. उधर, लोजपा और जाप भी उपचुनाव को लेकर तयारी में जुटी है.