शेखपुरा पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, RJD पर बोला हमला, कहा- 20 वर्षों से लालू ने पूरे बिहार को बंधक बनाया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी आज शेखपुरा पहुंचे. वहीं, इस दौरान अशोक चौधरी के साथ जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार और संजय झा, जल संसाधन मंत्री और सुमित कुमार विज्ञान एवं प्रधौगिकी मंत्री भी पहुंचे. शेखपुरा में जदयू कार्यकर्ताओं ने इन सभी नेताओं का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया है. इस बाबत जदयू के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने लालू यादव को बंधक बनाने को लेकर बड़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि, लालू जी को आज उनके पुत्र द्वारा बंधक बनाने की बात कही जा रही है जबकि अशोक चौधरी का मानना है कि पिछले 20 वर्षों से पूरा बिहार को राजद सुप्रीमो लालू जी के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि उनके पुत्र द्वारा बंधक बनाने की बात कही गयी है, इसका जवाब राजद परिवार खुद देगा. अगर किसी तरह की समस्या है तो लिखित आवेदन अनुमंडल अधिकारी को दे प्रशासन उस पर करवाई करेगी.

वहीं, समस्तीपुर और तारापुर में पुनः आयोजित होने वाली चुनाव में जदयू बाहुल से जीत हासिल करने की बात अशोक चौधरी ने कहा है. वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी राजद पर जमकर हमला बोला और कहा कि, तेजस्वी यादव अहंकारी हैं. पूर्व में राजद सुप्रीमो लालू यादव के द्वारा सीपीआई और माले के नेताओ को तोड़कर एक बहुत बड़ा गुनाह किया है. पूर्व राजद सरकार में फिरौती के लिए मात्र 5243 लोगो का अपहरण किया गया था. जनता सब देख रही है इसका जवाब राजद को खुद जनता जरूर देगी. शेखपुरा के बाद चारों मंत्री का कार्यक्रम तारापुर के लिए प्रस्थान कर गए.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article