सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों नाच गाना और सबसे ज्यादा बार बालाओं के ठुमके चर्चा में है. एक तरफ बार बालाओं के ठुमके लगते हैं तो वहीं बाद में वायरल होता है. जबकि कोरोना गाइडलाइन के साथ साथ बिहार में DJ और ऑर्केस्ट्रा पर बैन है. बावजूद हर दिन किसी न किसी जिले से ऐसी घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आया है. जहां पूरी रात बार बालाओं के ठुमके लगते रहे है पुलिस बेखबर सोती रही. मामला जिले के रहुई थाना क्षेत्र के बारांदी की है.
बता दें रहुई बाढ़ की चपेट में है और इस बाढ़ की चपेट में आने से पूरा इलाका तबाह हो चुका है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। वही त्रासदी के बीच रहुई थाना क्षेत्र इलाके के बारांदी गांव में देर रात बार बालाओं का अश्लील नाच आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस बार के बारांदी गांव में जिउतिया पर्व के मौके पर हर साल मेला का आयोजन किया जाता है और इस मेले के समापन के दिन मेला आयोजकों के द्वारा रात भर बार बालाओं का अश्लील नाच करवाया गया।
हैरान करने वाली बात यह है कि अश्लील नाच का आयोजन रहूई थाना से महज कुछ ही किलोमीटर दूर रात भर चलता रहा. लेकिन रहुई थाना को भी इस आयोजन का पता नहीं चल पाया। कहा जा सकता है कि रहुई थाना पुलिस के नाक के नीचे ही रात भर बार बालाओं का अश्लील नाच होता रहा और पुलिस इस बात से बिलकुल बेखबर रही। आपको बता दें कि दहशरा पूजा को लेकर अभी से ही प्रशासन के द्वारा लगातार बैठक कर लोगों को गाइडलाइन के अनुसार ही मेले का आयोजन करने पर जोर दिया जा रहा है. ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके । बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में अश्लील नाच मेला के नाम पर होता ही रहता है।
नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट