बिहार में अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, थोड़ा संभल कर बिजली गिरने की भी संभावना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पोस्ट मानसून की वजह से एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए तेज हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान जताते हुए सभी 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी सम्भावना जताई गई है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

बिहार के कई जिलों में शनिवार रात से ही बारिश जारी है। पश्चिम बंगाल में चक्रवातीय सर्कुलेशन के समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैलाव को इस बारिश की वजह बताया जा रहा है। इसी के कारण बिहार में लगातार पोस्ट मानसून का सिस्टम एक्टिव है और मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि पोस्ट मानसून का जो सिस्टम एक्टिव हुआ है उसके प्रभाव से 3 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है जबकि पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं 4 अक्टूबर को बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं पूर्णिया में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है साथ ही मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, किशनगंज और कटिहार में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। आपको बता दें कि एक अक्टूबर से बदले मौसम के बीच लगातार बारिश हो रही है।

Share This Article