सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का आज जदयू कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के समस्तीपुर और तारापुर में होने बाले उपचुनाव में भारी मतों से जदयू जीत हासिल करेगी. इस दौरान मीडिया के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव के बड़े पुत्र ने अगर अपने बड़े भाई पर पिता को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है और अगर यह सही है तो तेजप्रताप प्रशासन का सहयोग ले सकते है.
उन्हें हर प्रकार का सहयोग दिए जाने की बात भी कही है। इस बाबत उत्तर प्रदेश में होने बाले चुनाव पर कुशवाहा ने कहा है कि जदयू और बीजेपी एक है लेकिन फिर भी अगर किसी कारण बस अकेले चुनाव लड़ना पड़ा तो पार्टी उसके लिए तैयार है,वही बिहार के दरभंगा के तारापुर और समस्तीपुर में होने बाले उपचुनाव में भारी मतों से जदयू के जीत होने की बात जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है ।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने इशारों-इशारों में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी में कुछ लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. यहां तक कि मेरे पिताजी (लालू यादव) को दिल्ली में रखे हुए हैं, उनको जेल से रिहा हुए महीनों बीत गये हैं लेकिन उनको पटना आने नहीं दे रहे हैं.