सिटी पोस्ट लाइव : पंचायत की सरकार बंदूक की नोक पर जश्न मनाती है। जीत के खुमार में मदहोश मुखिया के समर्थकों द्वारा गोलियां शरेआम चलायी जाती है। डीजे के धुन पर जीत की खुशी में थिरकते पांव और गोलियों की गड़गड़ाहट जीत की खुशी का खुमार यह वायरल वीडियो बयां करने के लिये काफी है। ताजा मामला बिहार के गया का है, जहां मुखिया पद की जीत की खुशी में मुखिया के समर्थकों ने सैकड़ों की संख्या में डीजे के धुन पर नाचते गाते गोलियां चलाते खुशी मनाते देखा गया। बे
लागंज प्रखंड के कोरियामा पंचायत से दूसरी बार मुखिया पद पर काबिज हुए मनोज शर्मा की जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। बिहार में पंचायत की यह सरकार कैसी होगी? इसका जीता जागता मिसाल गया के बेलागंज प्रखण्ड के कुरियामा पंचायत में देखने को मिला। बंदूक की नोक पर जश्न मनाने का सिलसिला पंचायत चुनाव के परिणाम आने के साथ शुरू हो गए हैं। अभी से जब यह हाल है तो आगे क्या होगा कौन बता सकता है ? जश्न में लगातार मुखिया के समर्थकों के द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गई है। आपको बता दे कि अभी जिले में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण का मतदान 8 अक्टूबर को किया जाएगा।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट