जमुना गांव में दो सगी बहनों की वायरल बुखार से मृत्यु के बाद जिले की टीम ने किया कैम्प

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इमामगंज प्रखंड के सिद्धपुर पंचायत के जमुना गांव में एक सप्ताह पहले एक ही घर से दो सगी बहने सोनी कुमार और पलवी कुमारी पिता जगेसर मिस्त्री की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया था। इसकी जानकारी स्थानीय निवासी राजेश कुमार उर्फ बंटी सिंह ने देते हुए बताया था, कि अचानक बुखार लगी जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज कराया गया था. लेकिन कोई असर नहीं होने के कारण झाड़ फुक के चक्कर में सही समय पर सही इलाज नहीं होने के कारण मृत्यु हो गई थी। साथ में गांव के आसपास के लोग बुखार से पीड़ित थे ।

जब इसकी खबर स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से छापी गई थी। तभी खबर के माध्यम से इसकी जानकारी सिविल सर्जन को मिली तो वे ज़िला से डॉक्टर एम हक व स्थानीय पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सैय्यद अली अनवर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जमुना गांव में कैम्प लगा कर पीड़ितों का कोरोना जाँच व दवाई दी गई। डॉक्टर एम हक ने कैम्प के दौरान बताया के लोग बीमारी होने पर भी अंधभक्ति में झाड़ फुक के चक्कर में जान गंवा देते है, जो सभी को जागरूक होने की ज़रूरत है।

जैसे ही बीमारी की लक्षण दिखाई दे वे शीघ्र सरकारी अस्पताल में जाकर मुफ्त में इलाज कराएं। साथ ही उन्होंने बताया के मृत्यु का कारण पता लगाया जा रहा है,ऐसे आशंका जताई है के वायरल बुखार से ही मृत्यु हुई है। पीड़ितों की इलाज की जा रही है। इस मौके पर उपमुखिया बंटी सिंह ने सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग किया है।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article