नवादा : व्यापक पैमाने पर फैल रहा डायरिया, 3 की हुई मौत, दर्जनों की हालत गंभीर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में लोगों को अब तक कोरोना महामारी और वायरल फीवर से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिला है कि इस बीच अब डायरिया अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. दरअसल, नवादा जिला के अकबरपुर थाना के फरहा गांव से एक बड़ी खबर आ रही है जहां, गांव में बड़ी व्यापक पैमाने पर जानलेवा बीमारी डायरिया का प्रसार हुआ है. इसके चलते गांव में लगभग तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए.

वहीं, डायरिया से ही 3 लोगों की मौत हो जाने की भी जानकारी लोगों ने दी. बीमारों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है. इन लोगों का आरोप है कि फरहा गांव जो कि अब नवादा नगर परिषद में सम्मिलित हो चुका है, सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते बड़े पैमाने पर गांव में डायरिया का विस्तार हुआ. फिलहाल सदर अस्पताल में 3 से 10 दर्जन बीमार इलाज करा रहे.

हालांकि, सभी लोगों की हालत अभी ठीक है और सभी खतरे से बाहर हैं. गांव में स्वास्थ्य विभाग का द मेरेलडॉक्टर के साथ भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों में कुसुम देवी, 9 वर्षीय खुशी कुमारी और 10 वर्षीय सविता कुमारी शामिल हैं. वहीं, चिकित्सकों द्वारा 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया.

नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ सनोज कुमार संगम की रिपोर्ट

Share This Article